मेरे राम को उसने गाली दी तब कोई खून नहीं खौला शिवलिंग पे वजू किया उसने तब कोई कुछ भी नही बोला और नूपुर की बोली बातों पे ये कतर जो ऐसे ऐंठा है मां सीता के अश्लील चित्रण पे मौन हुए थे सब ये कतर भी तब कुछ नहीं बोला!! मेरे आराध्य श्रीराम का ओवैसी ने था अपमान किया और सबूतों के अभाव में देखो कोर्ट ने उसको छोड़ दिया जिसमे उसने थी गाली दी वो वीडियो तुमको यूट्यूब पे भी मिल जाएगी पर कानून तो अपना अंधा है उसको हां कुछ भी नही दिखा !! इस्लाम के नाम पे देखो वो कैसा कोहराम है मचा रहे नाम पूछकर घाटी में हिंदुओ को है मार रहे और छप्पन इंची सीना भी जैसे सूकड़ गया है अब वो अल्पसंख्यक होकर भी देखो बहुसंख्यकों को है धमका रहे!! भारत के आंतरिक मामले में क्यूं कतर ये आंख है दिखा रहा मासूमों की मौत पे चुप्पी है और एक बयान पे है बौखला रहा नूपुर शर्मा को तुमने सस्पेंड किया जो डरकर खाड़ी देशों से ऐसा लगता है मोदी जी कि शेर को कुत्ता है डरा रहा!! गर शाख है अपनी बचानी तो नूपुर शर्मा को वापस लाओ तुम देकर साथ नूपुर का अब कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाओ तुम मैं मानता हूं कि सबके आराध्य बराबर है इसलिए कोई भी ईशनिंदा न करे कोई ऐसा कानून बनाओ तुम!! ये वचन मेरा है तुमसे सेवक प्रधान पहल नहीं करेंगे हम लेकिन अपने आराध्यो का अपमान भी नही सहेंगे हम!! कवि : इंद्रेश द्विवेदी (पंकज) ©Indresh Dwivedi #pls_like_comment_and_share #IndiaLoveNojoto