Nojoto: Largest Storytelling Platform

Maa यूँ तो वो अपना प्यार जताती नहीं लेकिन फिर भी

Maa  
यूँ तो वो अपना प्यार जताती नहीं लेकिन फिर भी मैं जान जाती हूं 
यूँ तो कभी मुलाक़ात  होती नहीं  हमारी फिर भी मुलाक़ात का अहसास दिलाती है 
यूँ तो पहले जैसे डाटती नहीं है लेकिन फिर भी डाट पड़ने का अहसास दिलाती है
यूँ तो उनकी झलक नहीं मिलती  सुबह देखने को लेकिन फिर भी सूरज ढलते तक अक़्सर एक झलक मिल जाती है 
यूँ तो पहले जैसे उनके हाथ का खाना नहीं नसीब होता फिर भी बेटा खाना खाया पूछ कर खाना खिला देती है 
यूँ तो बहुत दूर है मुझसे वो फिर भी पास होने का अहसास दिलाती है
 यूँ तो बहुत परेशान है मेरे ड्रॉमो से फिर भी तारीफ़ के गुण लोगों में गाती है ...
वो मेरी माँ है जो फोन call पर भी मुझे संभाल कर मेरा इतना ख्याल रखती  है...
 यूँ  ही तो वो मुझे दूर होने का अहसास दिलाती नहीं ...!
                                        Suman chauhan # माँ का प्यार दुनियां का सच्चा प्यार#
Maa  
यूँ तो वो अपना प्यार जताती नहीं लेकिन फिर भी मैं जान जाती हूं 
यूँ तो कभी मुलाक़ात  होती नहीं  हमारी फिर भी मुलाक़ात का अहसास दिलाती है 
यूँ तो पहले जैसे डाटती नहीं है लेकिन फिर भी डाट पड़ने का अहसास दिलाती है
यूँ तो उनकी झलक नहीं मिलती  सुबह देखने को लेकिन फिर भी सूरज ढलते तक अक़्सर एक झलक मिल जाती है 
यूँ तो पहले जैसे उनके हाथ का खाना नहीं नसीब होता फिर भी बेटा खाना खाया पूछ कर खाना खिला देती है 
यूँ तो बहुत दूर है मुझसे वो फिर भी पास होने का अहसास दिलाती है
 यूँ तो बहुत परेशान है मेरे ड्रॉमो से फिर भी तारीफ़ के गुण लोगों में गाती है ...
वो मेरी माँ है जो फोन call पर भी मुझे संभाल कर मेरा इतना ख्याल रखती  है...
 यूँ  ही तो वो मुझे दूर होने का अहसास दिलाती नहीं ...!
                                        Suman chauhan # माँ का प्यार दुनियां का सच्चा प्यार#