कहीं ऐसा ना हो जो आज है अभी है शायद कल ना हो या जैसा है आज वैसा ना हो, सो हर एक लम्हे को अपना बना लो, थोड़ी सी परहेज छोड़ के खा लो वो मनपसंद पकवान कभी कबार, वह झिझक छोड़कर एक कदम बढ़ाओ उस सपने की ओर आज एक बार, गीले होने की चिंता छोड़ के भीग लो उस बारिश में कभी कबार, बड़ी सी खुशियों के मिलने तक छोटी छोटी बातों में खुशियां ढूंढ लो आज एक बार, पूरी कर लो वो अधूरी रखी हुई बात, बयां कर लो दिल में समेट के रखे हुए वो जस्बात, जी भर के जी लो क्योंकि कहीं ऐसा ना हो कल हो ना हो। #ऐसानहो #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #notomorrow #livetoday #lovelife #livetothefullest Collaborating with YourQuote Didi