बल्ब ======== bulb की रौशनी से जगमग होती हैं आज की दुनियां सोचो वो भी क़्या दिन रहे होंगे जब बिजली का अविष्कार नहीं हुआ था लोग चाँद को lamp बना अंधेरे मे भी चाँद की चांदनी का मजा लेते होंगे वे लोग तो किस दुनियां मे चले गए पर आज भी चाँद का मुकाबला ये बल्ब नहीं कर सकता, तभी तो कहते हैं कि nature से बड़ कर कुछ नहीं, ना कोई सूरज चाँद तारे बना सकता हैं ये तो कुदरत हैं जो हमे मिली हैं विरासत मे ये हैं तो हम हैं ये नहीं तो सब खत्म, तो इस रौशनी से कुछ सीखे और सूरज चाँद तारों का सम्मान करे और अपने बनाए बल्ब की रौशनी मे शेरो शायरी करे!!! 😅🥰🥰🥰✌️✌️🙏🏼 ©Pooja Udeshi #bulb बल्ब #Luminance