Nojoto: Largest Storytelling Platform

अरे ओ बुज्दिल चल भौंक। और कर अपना पुराना घटिया प्र

अरे ओ बुज्दिल चल भौंक।
और कर अपना पुराना घटिया प्रचार।
की देखो अखिल करता है दुर्व्यवहार।
भौंक ना। चुप क्यूं हो गया।
पर यह तुम कभी नहीं बोलोगे
कि कितनी कीलें हैं तुमने मुझे चुभाई।
और मेरी चीखों को गाली
 का नाम देना रखा जारी।

पर सुन 
पहले मेरी चीखें थी दर्द से थी निकली
पर आज
न्याय के लिए हैं निकली।
बोला था मैंने
अपनी घटिया सोच अपने तक रख।
पर अब नहीं।
आखिर तुमने रखा अपनी गिरी हुई सोच का
पलायन जारी।
तो जारी कर दिया है मैंने फरमान तुम्हारे 
अपमानो, झूठे इल्जामों के खिलाफ़।।
अब मेरे प्रतिषोध की जल रही है अग्नि।

©Akhil Kael
  अन्याय के खिलाफ़ प्रतिषोध की अग्नि..3

#philosophy
akhilkael0764

Akhil Kael

Silver Star
Super Creator
streak icon7

अन्याय के खिलाफ़ प्रतिषोध की अग्नि..3 #philosophy #Motivational

155 Views