हमें भले ही महंगे गहनें मत देना, उसका कोई शौक नहीं हमे बस किसी ओर के सामने झुकने न देना, बस मान सम्मान रूपी उपहार स्वरूप मे दे देना , गलती हों जाएं अगर कोई तो प्यार से समझाते रहना। गुस्सा ज्यादा भी हों तो भी सरकार आप जरा हमारी तरफ़ देख कर जरा मुस्करा देना। आप के मान सम्मान हमने अपना माना है। आपके इस प्यार के लिए जिंदगी भर साथ निभाना। हम नारी है बस मान सम्मान ही हमारा गहना है रिश्ता कभी मां बहन कभी बेटी तो कभी बीवी बन जाना है हमे अनमोल रिश्तों पर अंत तक साथ निभा कर मर जाना है हम कमज़ोर नही हैं पर चलता भी किसी पर ज़ोर नहीं है हम अपना मान सम्मान ख़ुद भी बहुत जानते है कमाना पर नियत हैं हमारी ऐसी बस आप पुरुषों को आगे बढ़ाना ©Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma आरजू है हमारी, #Thoughts #Nojoto #hindi_panktiyaan #MeriChopal