White इस भाग - दौड़ की ज़िंदगी में, कोई लाकर मुझे सुकून देदे थोड़े हताश से हैं जीवन की कठिनाइयों में, कोई लाकर मुझे जुनून देदे जाना मैं चाहूँ अब सुन लो- पर्वत की ऊँची चोटी पर, पेड़ों से बनती टोपी पर, बादल की बहती गंगा पर, जगमग से करते चंदा पर, उड़ना मैं चाहूँ तो उड़ लूँ, मुड़ना मैं चाहूँ तो मुड़ लूँ, ना रूकना कभी भी चाहूँ मैं, ना झुकना कभी भी चाहूँ में, हो बरखा, सावन या बिजली, बन कर उड़ लूँ मैं तो तितली, पर.. इस भाग - दौड़ की ज़िंदगी में, कोई लाकर मुझे सुकून देदे थोड़े हताश से हैं जीवन की कठिनाइयों में, कोई लाकर मुझे जुनून देदे ©Chandni Khatoon इस भाग दौड़ की ज़िंदगी में #love_shayari motivational shayari shayari in hindi shayari on life #writer #Chandni #Love #Life #Nojoto #Zindagi #Subah