विरह की वेदना सह चुकी स्त्रियाँ अपनी अपने टूटे दिल को बंद कर के रख देती हैं मस्तिष्क की अलमारी के सबसे अंदर वाले कपाट में.... जहाँ से उस दिल को निकालना उतना ही मुश्किल है जितना मुश्किल है उस दिल को जोड़ना बिना किसी जोड़ के निशान दिखाई दिए बिना.... विरह की वियोग से गुज़र चुके पुरुष अपने दिल पर पुरुषत्व के एहसास की एक कठोर परत चढ़ा लेते हैं.. वो अपने हृदय को इतना कठोर कर लेते हैं कि कोई लाख प्रयत्न के बाद भी उस दिल के भीतरी कमरे तक नही पहुँच पाता.... और इस तरह वो दोनों अपने जीवन में आने वाले नए साथी को वंचित रखते हैं... प्रेम के सुखद अनुभव से..... प्रेम में टूटे हुए व्यक्ति को फिर प्रेम से जोड़ना दुनिया के सबसे कठिन कार्यों में से एक है..... #brokenhearts #amit #yqbaba #yqdidi #amitmaun