हज़ार ख़्वाहिशों का बोझ लिए चलते हैं, हम उम्मीदों का हाथ थामे चलते हैं, लाखों सपने बुनते चलते हैं, कुछ अधूरी ख्वाहिशें लिए, अनकही बाते दिल में छुपाए चलते हैं, सभी गमो को छुपाकर हम बस मुस्कुराते हुए चलते हैं।। ☺️☺️☺️ #khwahish #गम #छुपाएं चलते हैं #फिर भी #मुस्कराकर चलते हैं।। #Nojoto