Nojoto: Largest Storytelling Platform

यह तस्वीर बहुत कुछ कह जाती है.. बीच डगर में फंसी न

यह तस्वीर बहुत कुछ कह जाती है..
बीच डगर में फंसी नैया मांझी की मेहनत से पार हो जाती है! 

जीवन भी कुछ ऐसी ही चल रही.. 
जब डूबने का डर सताये एक उम्मीद सी जग जाती है! 

हर लम्हा एक जंग है, अंधकार से डूबा एक साया दिख जाए 
समझ लेना परीक्षा की घड़ी आयी है.. 

रब पे भरोसा रख आगे बढ़ जाना है-
एक किरण काफ़ी है राह दिखाने के लिए। 

अपनी मेहनत लगन से हर विपदाओं से
लड़कर हमें अपनी नैया पार लगाना है!  🌝प्रतियोगिता-218🌝
   
👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 27👍🏻

✨✨आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान  रहे कि शब्दों की सीमा इस चित्रपट पर ही जो अंकित हो सके उतनी रहे I ✨✨

🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दिए हुए शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।
यह तस्वीर बहुत कुछ कह जाती है..
बीच डगर में फंसी नैया मांझी की मेहनत से पार हो जाती है! 

जीवन भी कुछ ऐसी ही चल रही.. 
जब डूबने का डर सताये एक उम्मीद सी जग जाती है! 

हर लम्हा एक जंग है, अंधकार से डूबा एक साया दिख जाए 
समझ लेना परीक्षा की घड़ी आयी है.. 

रब पे भरोसा रख आगे बढ़ जाना है-
एक किरण काफ़ी है राह दिखाने के लिए। 

अपनी मेहनत लगन से हर विपदाओं से
लड़कर हमें अपनी नैया पार लगाना है!  🌝प्रतियोगिता-218🌝
   
👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 27👍🏻

✨✨आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान  रहे कि शब्दों की सीमा इस चित्रपट पर ही जो अंकित हो सके उतनी रहे I ✨✨

🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दिए हुए शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।
nehapathak7952

Neha Pathak

New Creator

🌝प्रतियोगिता-218🌝 👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 27👍🏻 ✨✨आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान रहे कि शब्दों की सीमा इस चित्रपट पर ही जो अंकित हो सके उतनी रहे I ✨✨ 🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दिए हुए शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें। #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #क़लम_ए_हयात #yqurduhindipoetry #collabwithक़लम_ए_हयात #चित्रप्रतियोगिता27_Qeh