#हिन्दीहैहम आज जश्न है भाषा का, जश्न है हिन्दी का जश्न है उस बोली का जिसमे हमने मुस्कुराना सीखा, माँ कहना सीखा जश्न है मीरा के बेटों का जश्न है कबीर के वंशज का जश्न है निराला की भाषा का जश्न है दिनकर की वाणी का जश्न है जीवंत और धड़कते हुए धड़कन की भाषा का जश्न है उस भाषा का जो हमारा स्वभाव, संस्कार, संस्कृति और धरोहर है. आज जश्न है उस हिन्दी का जो अ-#अनपढ़ से ज्ञ- #ज्ञानी बनने तक हमारे साथ है.. प्रणाम है उस माता भारती, उस हिन्दी को, जो भाषा नहीं हमारी माँ है. #हिन्दीदिवस @नीलेश सिंह #Hindidiwas