White छोड़ो ना ये सफेद बालों की फ़िक्र कोई तो होगा, जो तुम्हारी सिर्फ माथे की बिंदी पर मरता होगा. छोड़ो ना बढ़ते हुए वज़न की फ़िक्र। कोई तो होगा, जो सिर्फ तुम्हारे खूबसूरत दिल पे मरता होगा।। छोड़ो ना ये गालों पे आने वाली सिलवटों की फ़िक्र। कोई तो होगा, जो सिर्फ तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान पे मरता होगा।। छोड़ो ना तुम वही करो, जिससे तुम्हारे दिल को खुशी मिले। क्योंकि कोई तो होगा, जो सिर्फ तुम्हारे खुश होने पे मरता होगा... ©Andy Mann #love_shayari Neel MRS SHARMA Ak.writer_2.0