जो आ गया था , आज वो जाने किधर गया..! रोते गए कि आँशुओ में , जिस्म बह गया..!! तकलीफ़ बहुत हो रही थी ,उसको मेरे पास..! जब दूर गया मुझसे तो ,वो भी संवर गया..!! महफ़िल में ,दिल ने, जश्न मनाया तमाम शब..! तन्हाइयों में दिल मेरा टूटा बिखर गया..!! "सुल्तआँ"तेरी निगाह जिसे ढूंढ रही है..! वो तो तेरे रक़ीब के संग में निकल गया..!! सुल्तआँ तेरी निगाह जिसे ढूंढ रही है #NojotoHindi #Nojoto #EmotionalHindiQuotestatic #NojotoWodHindiQuotestatic #Quotes #Shayari #Poetry#gajl#mylove💐