Nojoto: Largest Storytelling Platform

*किशन कन्हैया* कंस के कारावास में कृष्ण लियो अवतार

*किशन कन्हैया*
कंस के कारावास में कृष्ण लियो अवतार ।
मात-पिता के बंधन खोले पायो प्रेम दुलार ।

दो माँओं के लाल कहाये
जनम लेत लीला दिखलाये ।
वसुदेव के बंधन खोले
तुरंतईं नंदबाबा कैं आये  ।

शिशु रूप में पूतना पछाड़े 
बालापन में अनगिन असुर संहारे 
खेल खेल में बासुकी नाग के
ताता थैया कर फन कुचरई डारे ।

माटी खाकर मुख ब्रम्हांड दिखायो
माता को अचरच में डारयो 
चीर चुराकर गोपियन के
मर्यादा को पाठ पढ़ायो ‌।

राधा के सँग रास रचा कर
प्रेम का जग को सार बतायो ।
गीता का उपदेश सुनाकर
रीति नीति का ज्ञान करायो ।

दीन सुदामा गले लगाकर 
मित्रता का पाठ पढ़ायो ।
विदुरानी के हाथों छिलके खाकर
भक्त की भक्ति का मान बढ़ायो ‌।

जय हो जय हो किशन कन्हैया
लीलाधारी कृष्ण मुरारी ।
जनम दिवस की तुम्हें बधइयाँ
नटवर नागर हे वंशीधारी ‌।

मुस्कान की इतनी ही अरज है
सुन लीजो हे कृष्ण मुरारी।
जैसी सबकी सुधि तुम लीनी
खबर लेत रहियो हमारी ।
लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©

©Pratibha Dwivedi urf muskan
  #janmashtami #जन्माष्टमी #श्रीकृष्ण #कान्हा #कन्हाई #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटो  Anupriya Sonika pal –Varsha Shukla gudiya Priya