Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपना दर्द किसी को मत बताना साहब यहाँ मरहम |

Nojoto अपना दर्द किसी को मत बताना साहब
  यहाँ मरहम तो बस एक दो घर मे मिलता है

मगर नमक घर घर में मिलता है
बिगर मेहनत किये कुछ नही मिलता ज़िन्दगी मे

हमे अपना साया भी धुप में आने के बाद नज़र आता है
और आयना कब किसको सच बता पाया है

देखा दाँया तो हमेशा बाँया ही नज़र आया है
हर वक़्त ये सोचते है कि ज़िन्दगी ख़ुशी कब देगी

अरे परेशान तो वो भी है जिन्हे ज़िन्दगी ने सब कुछ दिया है
और एक गुरुर था कि सारा बाग अपना है

मगर तूफान आने के बाद पता चला कि
सूखे पत्तों पर भी ज़ोर हवाओं का था

©Sharma ji #अपना_दर्द #किसी_को #मत बताना #सब अपना मतलब निकालते है#

#WForWriters
Nojoto अपना दर्द किसी को मत बताना साहब
  यहाँ मरहम तो बस एक दो घर मे मिलता है

मगर नमक घर घर में मिलता है
बिगर मेहनत किये कुछ नही मिलता ज़िन्दगी मे

हमे अपना साया भी धुप में आने के बाद नज़र आता है
और आयना कब किसको सच बता पाया है

देखा दाँया तो हमेशा बाँया ही नज़र आया है
हर वक़्त ये सोचते है कि ज़िन्दगी ख़ुशी कब देगी

अरे परेशान तो वो भी है जिन्हे ज़िन्दगी ने सब कुछ दिया है
और एक गुरुर था कि सारा बाग अपना है

मगर तूफान आने के बाद पता चला कि
सूखे पत्तों पर भी ज़ोर हवाओं का था

©Sharma ji #अपना_दर्द #किसी_को #मत बताना #सब अपना मतलब निकालते है#

#WForWriters
sharamsharma3266

Sharma ji

New Creator

#अपना_दर्द #किसी_को #मत बताना #सब अपना मतलब निकालते है# #WForWriters