दिन रात एक करके हम, परीक्षा की तैयारी कर रहे। पर एक के बाद एक देखो, पेपर ही लीक है हो रहे। टूट जाता है मन हमारा, जब ऐसी खबरें है छपती। एग्जाम थी 600 किमी दूर, और फिर पेपर लीक की खबरें आती। चुप है पुलिस और प्रशासन, हो रहा सपनों के साथ खिलवाड़ है। अब कब तक चलेगा नकल का खेल, कब मिलना अब हमको न्याय है? पेपर लीक करके कुछ लोग, खेलते हमारे सपनों से है। पर प्रशासन को भी देखो, आंख मूंद कर बैठा सा है। ओएमआर का फोटो हुआ वायरल, फिर भी पर्चा लीक उन्हे लगता ना है। लीक हो गया है फिर भी तो, फिरना मेहनत पर पानी जो है। ©Shubham36 #paper #LEAK #paperleak #Dreams #exams #BreakUp #Education