Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे इश्क के किस्सें जितनें मशहूर है आज वो दिलरुबा

मेरे इश्क के किस्सें जितनें मशहूर है
आज वो दिलरुबा उतनी ही दूर है
चाहकर भी पास बुला नहीं पाता हूँ
 सच मगर ये भी है मै उसे भूला नहीं पाता हूँ
कमजोर होनें लगी है अब तो याद्दाश्त भी मेरी
पर उसको क्या वो तो रुह में बसी है
जब पहली बार ड़री सहमी चाय लेकर आई थी
लगा जैसे अप्सरा धरती पर उतर आई थी
उसके साथ बीतें सालों के सफर को
जन्नत मानता है ये दिल मेरा 
बेशक वो हमें अकेला छोड़ चलें गए हो
मगर सजदा आज भी उनका ही करता है 
धड़कता छोड़ गए जो दिल मेरा।

, #Dastaneishq #lovealways #patipatni #endlesslove #truelove #wod #ctl #nojotohindi @nojotonews
मेरे इश्क के किस्सें जितनें मशहूर है
आज वो दिलरुबा उतनी ही दूर है
चाहकर भी पास बुला नहीं पाता हूँ
 सच मगर ये भी है मै उसे भूला नहीं पाता हूँ
कमजोर होनें लगी है अब तो याद्दाश्त भी मेरी
पर उसको क्या वो तो रुह में बसी है
जब पहली बार ड़री सहमी चाय लेकर आई थी
लगा जैसे अप्सरा धरती पर उतर आई थी
उसके साथ बीतें सालों के सफर को
जन्नत मानता है ये दिल मेरा 
बेशक वो हमें अकेला छोड़ चलें गए हो
मगर सजदा आज भी उनका ही करता है 
धड़कता छोड़ गए जो दिल मेरा।

, #Dastaneishq #lovealways #patipatni #endlesslove #truelove #wod #ctl #nojotohindi @nojotonews