Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम दिवाली में दीपक क्यों जलाते हैं? क्योंकि दीप प

हम दिवाली में दीपक क्यों जलाते हैं?

क्योंकि दीप प्रकाश का प्रतीक है.
ये प्रकाश हमारे अंदर के प्रकाश को प्रज्ज्वलित करने की ओर इशारा करता है.
अर्थात मुझे ये महसूस करना होगा की मै कौन हूँ?
मै ये नश्वर शरीर नहीं हूँ. मै एक अनश्वर आत्मा हूँ.
जब आप स्वयं को आत्मा समझते हैं, तो सभी विकार जैसे मोह, घृणा, द्वेष, अहंकार, आदि स्वतः ही समाप्त हो जाते हैं. 
✨ ✨ ✨  #lifequotes #inspiration #motivation #deep #diya #deewali #deepawali #light
हम दिवाली में दीपक क्यों जलाते हैं?

क्योंकि दीप प्रकाश का प्रतीक है.
ये प्रकाश हमारे अंदर के प्रकाश को प्रज्ज्वलित करने की ओर इशारा करता है.
अर्थात मुझे ये महसूस करना होगा की मै कौन हूँ?
मै ये नश्वर शरीर नहीं हूँ. मै एक अनश्वर आत्मा हूँ.
जब आप स्वयं को आत्मा समझते हैं, तो सभी विकार जैसे मोह, घृणा, द्वेष, अहंकार, आदि स्वतः ही समाप्त हो जाते हैं. 
✨ ✨ ✨  #lifequotes #inspiration #motivation #deep #diya #deewali #deepawali #light