मेरी कलम मेरे जज़्बातो को करती बेशक बयां, पर जब कभी सच्चाई को करती बयां, तब क्यों इससे लिखी हर पंक्ति गलत कहलाती, आज यह सवाल मेरे मन मे घर कर गया, और आंखों से अश्रूधारा बहने लगी, शायद लोगो को सच्चाई बर्दाश्त नही, तो रूक गयी मेरी कलम, क्योंकि कलम कभी झूठ लिखती नही। ©Pinki Khandelwal #pwardor #kalamkaarmypen