Nojoto: Largest Storytelling Platform

चांद तारे तोड़ लाने का वादा तो नहीं करूंगी हां लेक

चांद तारे तोड़ लाने का वादा तो नहीं करूंगी
हां लेकिन इतना वादा जरूर कर सकती हूं कि 
जीवन के इस संघर्ष भरे दौर में 
उलझनों की जद्दोजहद में घिरे
सफलताओं को हासिल करने की कोशिश में
माथे की लकीरों में शिकन समेटे
उदास आंखों और उदास मन के साथ 
गर तुम बैठ जाओगे कभी थक हार कर कहीं
तो मैं भी ठहर जाऊंगी तुम्हारा हाथ थाम वहीं
तुम्हारे  पास ही तुम्हारे साथ ही
तुम्हें मिलूंगी तुम्हारी उलझनों में उलझी हुई 


Suman कोठारी

©एहसासों की दुनिया #happypromiseday
चांद तारे तोड़ लाने का वादा तो नहीं करूंगी
हां लेकिन इतना वादा जरूर कर सकती हूं कि 
जीवन के इस संघर्ष भरे दौर में 
उलझनों की जद्दोजहद में घिरे
सफलताओं को हासिल करने की कोशिश में
माथे की लकीरों में शिकन समेटे
उदास आंखों और उदास मन के साथ 
गर तुम बैठ जाओगे कभी थक हार कर कहीं
तो मैं भी ठहर जाऊंगी तुम्हारा हाथ थाम वहीं
तुम्हारे  पास ही तुम्हारे साथ ही
तुम्हें मिलूंगी तुम्हारी उलझनों में उलझी हुई 


Suman कोठारी

©एहसासों की दुनिया #happypromiseday