Nojoto: Largest Storytelling Platform

// चिल्लर भर खुशियाँ // पूरे न हुए जो उन टूटे हुए

// चिल्लर भर खुशियाँ //

पूरे न हुए जो उन टूटे हुए ख़्वाबों की जीवनभर करता रहा तुरपाई,
चिल्लर भर ही तो थीं खुशियांँ मेरी वो भी किस्मत को रास न आई,
जाने कौन सा इम्तिहान अब  रह गया है बाकी मेरे इस जीवन का,
कि ज़िन्दगी के इस मोड़ पर आकर कोई साथ  नहीं बस है तन्हाई।

बड़े ही जतन से संभाल कर रखा था उन खुशियों को अब तक मैंने,
इन्हीं के सहारे कट रही थी ये जिंदगी यही तो थे मेरे जीने के बहाने,
पल में ही रुख बदला हवा का सबकुछ बहाकर ले गया अपने साथ,
अब तो अश्क भी नहीं बहते आँखों से ऐ ज़िंदगी इतना रुलाया तूने।

©Mili Saha
  चिल्लर भर खुशियाँ
#nojotohindi 
#nojotopoetry 
#Poetry 
#Trending 
#sahamili
milisaha6931

Mili Saha

Silver Star
Growing Creator
streak icon29

चिल्लर भर खुशियाँ #nojotohindi #nojotopoetry Poetry #Trending #sahamili #ज़िन्दगी

1,677 Views