Nojoto: Largest Storytelling Platform

White बड़ी संगी हकीकत हो गई है हमे उनसे मोहब्बत

White  बड़ी संगी हकीकत हो गई है 
हमे उनसे मोहब्बत हो गई है

दहकने से लगे रुखसार उनके 
बडी रंगी शरारत हो गई है

दर ए महबूब ये पहरे बहुत है 
बहुत सो को रकाबत हो गई है

रकीबो का तो जलना काम है बस
उन्हें हमसे अदावत हो गई है

जरा देखे कि क्या लिखा है खत में 
यह हम पे क्यों इनायत हो गई है

मै दिन की रोशनी में ख्वाब देखूं
 कि सतरंगी तबीयत हो गई है

गुलो को बाग में खिलते जो देखा 
हमे हसने की जुर्रत हो गई है
7/9/15

©MSA RAMZANI बड़ी संगी हकीकत हो गई है
#ghazal 
#gazal 
#gajal 
#ghajal
White  बड़ी संगी हकीकत हो गई है 
हमे उनसे मोहब्बत हो गई है

दहकने से लगे रुखसार उनके 
बडी रंगी शरारत हो गई है

दर ए महबूब ये पहरे बहुत है 
बहुत सो को रकाबत हो गई है

रकीबो का तो जलना काम है बस
उन्हें हमसे अदावत हो गई है

जरा देखे कि क्या लिखा है खत में 
यह हम पे क्यों इनायत हो गई है

मै दिन की रोशनी में ख्वाब देखूं
 कि सतरंगी तबीयत हो गई है

गुलो को बाग में खिलते जो देखा 
हमे हसने की जुर्रत हो गई है
7/9/15

©MSA RAMZANI बड़ी संगी हकीकत हो गई है
#ghazal 
#gazal 
#gajal 
#ghajal
mohdsamshadali7461

MSA RAMZANI

Gold Subscribed
New Creator