Nojoto: Largest Storytelling Platform

बीते दिनों में बहुत कुछ सीख लिया कुछ सीखना बाकी ह

बीते दिनों में बहुत कुछ सीख लिया
 कुछ सीखना बाकी है
इन आने वाले दिनों में
कुछ ख्वाहिशें पूरी हुई इन गुजरे दिनों में कुछ पूरी करनी है आने वाले दिनों में
 कुछ रंग दिखाए लोगों ने इस बीते सालो में कुछ और रंग दिखाएंगे वह आने वाले दिनों में 
कुछ मुस्कुराहट है कोई इन बीते लम्हों में कुछ नहीं वजह मिलेगी हंसने की आने वाले दिनों में 
कुछ लड़ाइयां लड़ी जिंदगी की इन बीते दिनों में 
कुछ नयी जंग लड़नी होगी जिंदगी के आने वाले दिनों में 
कुछ किससे बने जिंदगी के इन बीते दिनों में कुछ किस्से बनेंगे
 जिंदगी के आने वाले दिनों में

©D Raj
  गिर गिर कर उठा
draj3950410195110

D raj

New Creator

गिर गिर कर उठा #प्रेरक

228 Views