जीवन से जब सुकूँ माँगा, एक बच्चे ने मेरी उंगली पकड़ ली तारों से जब क़िस्मत माँगी, चाँद बन बैठा मेरा हमराही ख़ुदा से जब तुझे माँगा, मुझे लिखने की अदा सिखायी वक़्त से अपना बचपन माँगा, समय ने बुढ़ापे की झलक दिखाई #वक़्त #wayoflife #yqdidi #yqbaba #drgwaqt