Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुमान हे ! मानव मतकर गुमान इस चंचल,कंचन,नश्वर का

गुमान 
हे ! मानव
 मतकर गुमान इस चंचल,कंचन,नश्वर काया की ,
तुम सूखे पत्तो के माफ़िक जला दिए जाओगे ।
नाम रहेगा काम रहेगा शेष बचा इस धरती पर ,
  तत्वरूप अवशेष अस्थि संग मिटा दिए जाओगे ।
 क्यो सत्य विमुख है,जब मन मस्तिष्क संज्ञान है ,
 ज्ञात में अज्ञात व्यक्ति रूप में भुला दिए जाओगे ।
  हे!जनसाधारण तुम धर्म,कर्म के लोभी बनो वरना ,
   फलस्वरूप नाममात्र दीवारों पर लटकाए जाओगे ।
               
                                        " कवि राहुल पाल " #gumaan 
हे ! मानव
मतकर गुमान इस चंचल,कंचन,नश्वर काया की
तुम सूखे पत्तो के माफ़िक जला दिए जाओगे ।
नाम रहेगा काम रहेगा शेष बचा इस धरती पर 
तत्वरूप अवशेष अस्थि संग मिटा दिए जाओगे ।
क्यो सत्य विमुख है,जब मन मस्तिष्क संज्ञान है 
ज्ञात में अज्ञात व्यक्ति रूप में भुला दिए जाओगे ।
गुमान 
हे ! मानव
 मतकर गुमान इस चंचल,कंचन,नश्वर काया की ,
तुम सूखे पत्तो के माफ़िक जला दिए जाओगे ।
नाम रहेगा काम रहेगा शेष बचा इस धरती पर ,
  तत्वरूप अवशेष अस्थि संग मिटा दिए जाओगे ।
 क्यो सत्य विमुख है,जब मन मस्तिष्क संज्ञान है ,
 ज्ञात में अज्ञात व्यक्ति रूप में भुला दिए जाओगे ।
  हे!जनसाधारण तुम धर्म,कर्म के लोभी बनो वरना ,
   फलस्वरूप नाममात्र दीवारों पर लटकाए जाओगे ।
               
                                        " कवि राहुल पाल " #gumaan 
हे ! मानव
मतकर गुमान इस चंचल,कंचन,नश्वर काया की
तुम सूखे पत्तो के माफ़िक जला दिए जाओगे ।
नाम रहेगा काम रहेगा शेष बचा इस धरती पर 
तत्वरूप अवशेष अस्थि संग मिटा दिए जाओगे ।
क्यो सत्य विमुख है,जब मन मस्तिष्क संज्ञान है 
ज्ञात में अज्ञात व्यक्ति रूप में भुला दिए जाओगे ।