आ जिंदगी की पतंग उड़ाए झूमे गाए और मकर संक्रांति

आ जिंदगी की पतंग उड़ाए 
झूमे गाए और मकर संक्रांति का त्योहार मनाये 
उड़ते पतंग से सीखो तुम 
हासिल ऊचाईयां को करनी है नज़रे नीचे भी रखो तुम 
ज्यादा हवा में ना बौखलाना तुम
कम में ना हताश हो जाना तुम 
जिंदगी इसी का नाम है 
ऊंच नीच में ख़ुद पर संयम रख मिलता ख़ुशी का परिणाम है  ।।

©Vidya Jha
  #makarsankranti2023 #nojotoprompt #Nojoto #nojotohindi #Nojoto
play
vidyajha3880

Vidya Jha

New Creator