Nojoto: Largest Storytelling Platform

Year end 2023 नववर्ष संवाद भाग १ हे नव वर्ष ! अ

Year end 2023 नववर्ष संवाद   भाग १

हे नव वर्ष ! अपने निकटतम
पुराने वर्ष से जाकर यह कह देना
ना कर पाया, जो किया था मैं तुझसे वादा 
लेता हूं मैं तुमसे विदा ,पर याद रखना
अपने कर्ज के साथ शुद जमा करने का इरादा.

है नववर्ष!,करनी है, अदा तुम्हें
अपने शुद् समेत वह सारी फर्ज जो किया था, 
मैं तुम्हारे नवीन मित्र से
है तुम्हें फैलाने नवीन मित्र सम सुख , शांति और प्रेम जैसे फैलती खुशबू इत्र से

और हां याद रखना मैं तुम्हें
नहीं दे पाऊंगा , वो नई दुल्हन वाली सम्मान
मिलेंगे वहीं फटे कपड़े,घटिया सोच,बेरोजगारी 
और टूटे-फूटे मकान




अभियंता प्रिंस कुमार
सोनदीपी, बेगूसराय (बिहार)

©अभियंता प्रिंस कुमार
  #HAPPYNEWYEAR
#happynewyear2024 
#abhiyanta_prince_kumar 
@abhiyanta_prince_kumar