Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या लिखूँ क्या लिखूँ मुझे तो कु

क्या लिखूँ क्या लिखूँ मुझे तो कुछ
समझ में नहीं आता हैं! 

ये वक़्त भी तेजी से पता 
नहीं कब गुजर जाता हैं! 

मरीचिका के रूप में प्यासे व्यक्ति
को पानी का भ्रम नज़र आता है! 

एक छोटा बच्चा अपनी माँ के 
सामने कब बड़ा हो जाता हैं! 

हम सब लोगों कों जल्दी
कुछ पता नहीं चल पाता है! 

हर इंसान हमेशा के लिए
एक जैसा नही रहें जाता है! 

और अब में ये जिंदगी 
तेरे बारे में क्या कुछ लिखूँ! 

जितनी उम्र बीत गई है! 
उतनी उम्र बड़ गई है! 

जितना में तुझें सीख चुका हूँ! 
थोड़ा मोड़ा तो मे लिख चुका हूँ! 

किताबें ना सहीं कम से कम
जज्बात को तो लिख चुका हूँ! 

ये ज़िंदगी तेरे बारे में बस इतना
ही मे अभी तक जान चुका हूँ!

©abhishek sharma #PoetInYou 
#क्यालिखूँ 
#Nojoto 
#nojotonews 
#Quotes 
#2021 
#मेरेशब्दोंकीदुनिया Adhury Hayat New journey Roshni Bano Praveen Jain "पल्लव" Yogendra Nath
क्या लिखूँ क्या लिखूँ मुझे तो कुछ
समझ में नहीं आता हैं! 

ये वक़्त भी तेजी से पता 
नहीं कब गुजर जाता हैं! 

मरीचिका के रूप में प्यासे व्यक्ति
को पानी का भ्रम नज़र आता है! 

एक छोटा बच्चा अपनी माँ के 
सामने कब बड़ा हो जाता हैं! 

हम सब लोगों कों जल्दी
कुछ पता नहीं चल पाता है! 

हर इंसान हमेशा के लिए
एक जैसा नही रहें जाता है! 

और अब में ये जिंदगी 
तेरे बारे में क्या कुछ लिखूँ! 

जितनी उम्र बीत गई है! 
उतनी उम्र बड़ गई है! 

जितना में तुझें सीख चुका हूँ! 
थोड़ा मोड़ा तो मे लिख चुका हूँ! 

किताबें ना सहीं कम से कम
जज्बात को तो लिख चुका हूँ! 

ये ज़िंदगी तेरे बारे में बस इतना
ही मे अभी तक जान चुका हूँ!

©abhishek sharma #PoetInYou 
#क्यालिखूँ 
#Nojoto 
#nojotonews 
#Quotes 
#2021 
#मेरेशब्दोंकीदुनिया Adhury Hayat New journey Roshni Bano Praveen Jain "पल्लव" Yogendra Nath