सुनसान खामोश रात खुद के कदम और परछाई भी डरावनी लगती है हर पल ऐसा लगता है किसी भी ओर से कोई तो आएगा वो चोर डाकू लुटेरा जंगली जानवर भूत चुड़ैल कुछ भी हो सकता है चोर से अपने माल की और भूत से अपनी जान की रक्षा किस तरह करूँगा रास्ते भर बस यही सोचने में निकल गया कि इनमें से कौन आएगा मैं कैसे सामना करूँगा कैसे पूरा इनसे निपट निपटा कर हीरो बन जाँऊगा कुछ रास्ते, कुछ सड़कें, कुछ मोड़ हमारे ज़ेहन में महफ़ूज़ हो जाते हैं। #सूनीसड़क #collab #yqdidi ... YQ Sahitya पर पढ़ें हिंदी साहित्य की बेहतरीन रचनाएँ। #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi