Nojoto: Largest Storytelling Platform

पौधे हमारी जान हैं , पौधे हमारी शान है, पौधे में

पौधे हमारी जान हैं ,
पौधे हमारी शान है, 
पौधे में ही बसे हुए
हम सभी के प्राण हैं।
कर्तव्य निभाया करो,
पौधे तुम लगाया करो,
प्रकृति  चाहती है  इतना 
जतन इनका किया करो।
अगर वचन यह निभाओगे,
प्रकृति को तुम बचाओगे,
याद रखना प्रकृति से तभी
सच्चा सुख तुम पाओगे।
अगर प्रकृति को नष्ट करोगे
वातावरण को भ्रष्ट करोगे
तो याद रखना एक दिन
सब कुछ तुम गंवाओगे!
 सुमित  मानधना 'गौरव , सूरत।

©Sumit Mandhana 'Gaurav' Surat अपने मित्र के अनुरोध पर मैंने यह रचना बनाई है। उसे अपने बेटे के स्कूल में देनी थी तो 10 मिनट में इसका निर्माण किया है। आप लोग अपनी अनमोल टिप्पणी देकर बताएं यह रचना कैसी है?
 #sumitmandhana #Nojoto #nojotoapp #environment #prakruti  #प्रकृति #nojotoquote #nojotopoetry #nojotopoem 

#WorldEnvironmentDay
पौधे हमारी जान हैं ,
पौधे हमारी शान है, 
पौधे में ही बसे हुए
हम सभी के प्राण हैं।
कर्तव्य निभाया करो,
पौधे तुम लगाया करो,
प्रकृति  चाहती है  इतना 
जतन इनका किया करो।
अगर वचन यह निभाओगे,
प्रकृति को तुम बचाओगे,
याद रखना प्रकृति से तभी
सच्चा सुख तुम पाओगे।
अगर प्रकृति को नष्ट करोगे
वातावरण को भ्रष्ट करोगे
तो याद रखना एक दिन
सब कुछ तुम गंवाओगे!
 सुमित  मानधना 'गौरव , सूरत।

©Sumit Mandhana 'Gaurav' Surat अपने मित्र के अनुरोध पर मैंने यह रचना बनाई है। उसे अपने बेटे के स्कूल में देनी थी तो 10 मिनट में इसका निर्माण किया है। आप लोग अपनी अनमोल टिप्पणी देकर बताएं यह रचना कैसी है?
 #sumitmandhana #Nojoto #nojotoapp #environment #prakruti  #प्रकृति #nojotoquote #nojotopoetry #nojotopoem 

#WorldEnvironmentDay