Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी डायरी के पन्ने मेरी डायरी के पन्ने रोज मेरा

मेरी डायरी के पन्ने

मेरी डायरी के पन्ने रोज मेरा इंतजार करते हैं,
कि आज मैं कुछ लिखू,
ज्ञान जो मैंने बटोरे हैं कहते हैं कुछ उन्हें सिखाऊँ
तो कुछ मैं सीखूंँ,
मेरी डायरी के पन्ने कभी इस तरह बोल उठते हैं
 जिस रंग से भी भरो मुझे
तुम्हारी कहानी में हम पन्नों की मुस्कान बस्ती है, 

आज सोच रही थी लिखूँ इनपर  अपने सनम की बात
ये मेरी चाहत से वाकिफ है, 
मेरे सनम के नाम पर मेरी कलम भी सोच में रह जाती है,
कलम..जो चलती है उनके नाम पर और आ कर रुकती भी है उन्हीं के नाम पर
मेरी डायरी के पन्ने हर रोज मेरा इंतजार करते हैं।

©Shweta Joseph
  #phool #diary #Diary_aur_kalam #sanam #thewaveofink #inspirational #shwetajoseph #kavita #comments #Like