Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैनें तो खुद मे आपको पाया है तब जाके अपना अक्स नजर

मैनें तो खुद मे आपको पाया है
तब जाके अपना अक्स नजर आया है। 
अपने मन मंदिर मे तेरे नाम का दीया जलाया है।
तव जाके अपने अंधकार को दूर भगाया है।
वनके तेरी भक्ति खुद मे प्रेम जगाया है।
तब जाके तेरे एहसास को महसूस कर पाया है।
एक अटूट रिस्ता अपने दरमियान बनाया है।
जैसे मै तुझमे और तू मुझमे समाया है।

©Hema Shakya #Divine #divinelove 
#hemashakyaquotes #hemashakyastories 
#hemashakya
मैनें तो खुद मे आपको पाया है
तब जाके अपना अक्स नजर आया है। 
अपने मन मंदिर मे तेरे नाम का दीया जलाया है।
तव जाके अपने अंधकार को दूर भगाया है।
वनके तेरी भक्ति खुद मे प्रेम जगाया है।
तब जाके तेरे एहसास को महसूस कर पाया है।
एक अटूट रिस्ता अपने दरमियान बनाया है।
जैसे मै तुझमे और तू मुझमे समाया है।

©Hema Shakya #Divine #divinelove 
#hemashakyaquotes #hemashakyastories 
#hemashakya
hemashakya2698

Hema Shakya

New Creator