मैनें तो खुद मे आपको पाया है तब जाके अपना अक्स नजर आया है। अपने मन मंदिर मे तेरे नाम का दीया जलाया है। तव जाके अपने अंधकार को दूर भगाया है। वनके तेरी भक्ति खुद मे प्रेम जगाया है। तब जाके तेरे एहसास को महसूस कर पाया है। एक अटूट रिस्ता अपने दरमियान बनाया है। जैसे मै तुझमे और तू मुझमे समाया है। ©Hema Shakya #Divine #divinelove #hemashakyaquotes #hemashakyastories #hemashakya