मेरे जिंदगी का भी दस्तूर लिखा जाएगा। जो भी हो कुसूर मेरा, उस रब के दरबार मे, मंजूर किया जाएगा। मेरी जिंदगी का मतलब सिर्फ खुशी ही नहीं ,कि मैं अपने अहंकार में खोजाऊँ, हर गम में भी अपना आखरी साँस तक, सब कुछ सौप दू, तुझे, फिर मुझे दफनाया जाएगा। #प्रीतम कुमार✍️ ©Pritam sidar Rock आखरी साँस तक #Rose Avin Dsouza