Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना जाने तु मुझसे क्या चाहता है शाम ढलते ही एक अलग

ना जाने तु मुझसे क्या चाहता है
शाम ढलते ही एक अलग सा एहसास  जगा जाता है
तू तो तड़पता है मन ही मन
बेवजह ही मुझे रुला जाता है
तू ढूंढता फिरता है उसे जो ना जाने कब से तेरा है
मैं ठहरा रहता हूं उसी जगह और तू बिन मुड़े ही चला जाता है
न जाने तु मुझसे क्या चाहता  है.... 
 तू जो चाहता है वो भी कहां बताता है
आखिर तू किस वजह से घबराता है
 तू कभी तो अपना हौसला दिखा
छुपाए बैठा है अपने अंदर कभी तो उसे बाहर ला
एहसास कर जो तड़प है तेरे अंदर पल भर मे कैसे मेरे अंदर समा जाता है
तू कच्ची नींद से सोता है और मुझे रात भर जगा जाता है
ना जाने तु मुझसे क्या चाहता है...
:
:
:

©md shakib khan nightmare
ना जाने तु मुझसे क्या चाहता है
शाम ढलते ही एक अलग सा एहसास  जगा जाता है
तू तो तड़पता है मन ही मन
बेवजह ही मुझे रुला जाता है
तू ढूंढता फिरता है उसे जो ना जाने कब से तेरा है
मैं ठहरा रहता हूं उसी जगह और तू बिन मुड़े ही चला जाता है
न जाने तु मुझसे क्या चाहता  है.... 
 तू जो चाहता है वो भी कहां बताता है
आखिर तू किस वजह से घबराता है
 तू कभी तो अपना हौसला दिखा
छुपाए बैठा है अपने अंदर कभी तो उसे बाहर ला
एहसास कर जो तड़प है तेरे अंदर पल भर मे कैसे मेरे अंदर समा जाता है
तू कच्ची नींद से सोता है और मुझे रात भर जगा जाता है
ना जाने तु मुझसे क्या चाहता है...
:
:
:

©md shakib khan nightmare