न जाने वो कैसे समझता है मेरे मन को (साथी👇👇) #brocode #nojoto #kavishala रंग-बिरंगे सपनों से सजते हैं जब जीवन प्रवेश करता है कोई जीवन में अपना बन दु:खों को जीवन से दूर कर खुशियों से भर देता है पल-२ का जीवन । नाम लोग इसे दोस्त का देते हैं जो पढ़ लेता है दिल की बात मन-ही-मन जो खून के रिश्तों से बढ़कर होता है