Nojoto: Largest Storytelling Platform

रहमत खुदा तेरी रहमत से ही दुनियाँ का जर्रा जर्रा


रहमत

खुदा तेरी रहमत से ही दुनियाँ का जर्रा जर्रा महकता है,
तेरी रहमत से ही पेड़ का हर फूल और पत्ता हिलता है।

तू अगर चाह ले तो बंजर में भी कमल उगा सकता है,
तू अगर चाह ले तो रंक को भी राजा बना सकता है।

तेरी रहमत के नूर से ही रौशन है सारी की सारी दुनियाँ,
तेरी रजा़ होती है तो दुनियाँ का हर प्राणी साँस लेता है।

दुनियाँ में हर इंसान बस खुशियों का ही तलबगार होता है,
तू गर चाह ले तो हर गम को खुशियों में बदल सकता है।

तेरी एक नजर हो जाए तो बिगड़ी किस्मत बन सकती है,
तेरी गर रजा हो जाए तो तू मौत को भी टाल सकता है।

 
3/30
#kkरहमत
#कोराकाग़ज़
#collabwithकोराकाग़ज़
#रमज़ान_कोराकाग़ज़
#KKR2021

रहमत

खुदा तेरी रहमत से ही दुनियाँ का जर्रा जर्रा महकता है,
तेरी रहमत से ही पेड़ का हर फूल और पत्ता हिलता है।

तू अगर चाह ले तो बंजर में भी कमल उगा सकता है,
तू अगर चाह ले तो रंक को भी राजा बना सकता है।

तेरी रहमत के नूर से ही रौशन है सारी की सारी दुनियाँ,
तेरी रजा़ होती है तो दुनियाँ का हर प्राणी साँस लेता है।

दुनियाँ में हर इंसान बस खुशियों का ही तलबगार होता है,
तू गर चाह ले तो हर गम को खुशियों में बदल सकता है।

तेरी एक नजर हो जाए तो बिगड़ी किस्मत बन सकती है,
तेरी गर रजा हो जाए तो तू मौत को भी टाल सकता है।

 
3/30
#kkरहमत
#कोराकाग़ज़
#collabwithकोराकाग़ज़
#रमज़ान_कोराकाग़ज़
#KKR2021