उसकी गरम गरम रोटीओ की ज़िद मुझे समझ ना आती, और उसे मेरा आधा चम्मच कभी समझ नहीं आता। वह मुझे बातों में उलझा कर रोटियों की गिनती भुलाती, और चम्मच को पुरा ना भर के उसे वह आधा बताती। बस यूं ही नोकझोंक करते तो कभी लड़ते झगड़ते, मां हर रोज मुझे दुनिया का सबसे स्वादिष्ट खाना खिलाती। 🧡👩👧👩👧🧡 #makehathkakhana #mommadefood #mommywoes #meandmummy #motherchildbond #yqdidi #yqbaba #grishmapoems