मेरे फ़ोन की रिंगटोन अब बदलकर "पहला नशा पहला खुमार" हो गयी थी मेरे सेलफ़ोन की रिंगटोन बदलकर अब, 'पहला नशा, पहला ख़ुमार' हो गई थी। मैं हर पल बस उसको ही सोचता रहता, अब वो मेरी बातों में शुमार हो गई थी। हर घड़ी, हर पल बस वही दिखाई देती, मैं प्यासा,वो रिमझिम फ़ुहार हो गई थी। उसके बिना कुछ दिखाई न देता मुझको, अब वो मेरे दिल का बुख़ार हो गई थी। मैं सोचता, कुछ और सोचूँ उसके सिवा, पर वो मोटे सूद वाला उधार हो गई थी। हर तरफ़ उसका ही अक़्स नज़र आता, अब वो नादां,दिल की पुकार हो गई थी। नहीं पता कि मैं क्या था उसकी ख़ातिर, पर मेरे लिए वो 'सारा संसार' हो गई थी। ✍️महेश कुमार 'मैडी'✍️ #pehla_pyaar #maddy #मैडी #love #pehla_nasha #life #world #sweet_memories #lovely #ringtone