सच के साथ कदम से कदम मिलाकर तुमको चलना होगा याद रखे यह दुनिया तुमको 'अटल' सा फिर तो बनना होगा मर कर अमर हो जाओ इतिहास की 'स्वर्णिम-गाथा' बन जाओ ऐसा दृढ़निश्चयी;हिमालय-सा स्थिर;अखंड 'अटल'तुमको बनना होगा सच के साथ कदम से कदम मिलाकर तुमको चलना होगा..! Muनेश Meरी✍️🌈 भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का आज जन्मदिवस है। 25 दिसम्बर 1924 को ग्वालियर में उनका जन्म हुआ। उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए सन्देश लिखें। #अटलबिहारीवाजपेयी #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi