काश लौटा दे कोई गर्मियों की छुट्टियों के ज़माना जब होता था नाना नानी से मिलने के बहाना गाँव की ठंडी हवाओ में कुछ यूँ गुम हो जाना नानी का रोज़ वो नए नए पकवान बनाना खेल से थक कर खुले आसमान तले सो जाना बहुत याद आता है वो नानी के घर का फसाना काश लौटा दे कोई गर्मियों की छुट्टियों के ज़माना #nojoto #nojotohindi #naani #love #memories 😍😍😍