#दादा जी आसमान में बहुत सारे तारे रहते है पर एक तारा जो चलता हुआ मेरे खिड़कियों के पास आता है... वो मेरे दादा जी है..... दादा जी, मेरी बातें सुनते है, और जब गंदे बच्चे को डाटती हु वो भी हॅसते है... देख रहे हो ना दादा जी सबको डाट कर रखती हु चिक चिक बड़े शायरों से करती हु ठीक से रहना उधर दादा जी, कोई कुछ बोलेगा तो मुझे बताना धरती से डाट लगाउंगी..... अपना ख्याल रखना...... ©Mallika #dadajiquotes #दादा जी #together