बड़ी सिद्दत से निभा रही हूँ तुम्हारा वादा, तेरे आश में कब से भीग रही तुम्हारी राधा। मेरे मनपप्रित, मेरे घनश्याम अब तो आजा, अपनी मुरली की धुन एक बार बजा जा । देखों कैसे निडरता से बरस रहा है बदरी, ये सांसे कब से तेरे ही नाम पर है ठहरी।। बडी़ सिद्दत से निभा रही हूँ तुम्हारा वादा, तेरे आश में कब से भीग रही तुम्हारी राधा । #gif ##मेरे #चितचोर।।