हो कोई भी उम्र चाहे जो भी हो अवस्था पहले पहले प्यार के छुअन की होती अद्भुत व्यवस्था साँसों की भागा दौड़ी में दिमाग़ के सुन्न हो जाने से लेकर आँखों के मदिरालय बन जाने तक एक झनझनाहट सी होती रहती है बस प्यार जागते रहता है पूरी दुनियाँ सोती रहती है. ©malay_28 #पहली छुअन