Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं हूँ रावण मैं ही हूँ लंकाधिपति रावण मैं ही हू

मैं हूँ रावण 

मैं ही हूँ लंकाधिपति रावण
मैं ही हूँ दसानन 
मैं ही हूँ त्रिलोक विजेता
पर 
फिर भी मैं भयभीत था
भयभीत था मैं उस राम से
जो मेरा विनाश था 

सोने की लंका का अधीश्वर था
ना तीनों लोकों में था मेरे जैसा कोई
पर 
फिर भी मैं भयभीत था
भयभीत था मैं उस राम से
जो मेरा अभिशाप था 

मैं अजर था, अमर था
फिर भी अंदर एक भय था

मैं काम था, क्रोध था, लोभ था, मोह था
फ़िर भी मैं भयभीत था
भयभीत था मैं उस राम से
जो इन सब से परे था

     मैं रावण हूँ -1 
#yqquotes #ydidi #yqbaba #yqtales #lifelessons #newwritersclub #yqhindi #yqthoughts
मैं हूँ रावण 

मैं ही हूँ लंकाधिपति रावण
मैं ही हूँ दसानन 
मैं ही हूँ त्रिलोक विजेता
पर 
फिर भी मैं भयभीत था
भयभीत था मैं उस राम से
जो मेरा विनाश था 

सोने की लंका का अधीश्वर था
ना तीनों लोकों में था मेरे जैसा कोई
पर 
फिर भी मैं भयभीत था
भयभीत था मैं उस राम से
जो मेरा अभिशाप था 

मैं अजर था, अमर था
फिर भी अंदर एक भय था

मैं काम था, क्रोध था, लोभ था, मोह था
फ़िर भी मैं भयभीत था
भयभीत था मैं उस राम से
जो इन सब से परे था

     मैं रावण हूँ -1 
#yqquotes #ydidi #yqbaba #yqtales #lifelessons #newwritersclub #yqhindi #yqthoughts