Nojoto: Largest Storytelling Platform

अंधेरे में रोशनी की एक छोटी सी किरन ही काफी होती ह

अंधेरे में रोशनी की एक छोटी सी किरन ही काफी होती है, 
उस अंधेरे को खत्म करने के लिए।
हो सकता है, वो रोशनी की किरन आपकी जिंदगी में कोई और लेकर आए,
और नहीं तो कभी खुद तुम्हें वो रोशनी की किरन तुम्हें ढूंढना पड़ेगा ,
जिससे तुम अपनी जिंदगी में उजाला ला सको।
अंधेरे में कितने ही गुम हो जाते है,
न ही किसी को उनसे फर्क पड़ता है और न ही वो उन्हें जानने की कोशिश या याद रखते हैं,
लेकिन जो उस अंधेरे से बाहर निकल कर चमक जाते हैं,
उन्हें दुनिया सलाम करती हैं,
और वो यहां तक कैसे पहुंचे जानना चाहती है।
तो अब आपको चुनना है,
आप अंधेरे में गुम होना चाहते हैं,
या उससे बाहर निकल कर चमकना।
Choice is only yours....

©Pragati Pushparaj
  #sunshine