Nojoto: Largest Storytelling Platform

चंदा सा मुखड़े पर प्यारी ये आँखें! आफ़त की जड

चंदा  सा  मुखड़े  पर प्यारी ये आँखें!
आफ़त  की  जड़ है तुम्हारी ये आँखें!

डूबा  जो भी उसने पाया ना साहिल,
ना  जाने  है  कितनी  गहरी ये आँखें!

पूछो जो मुझसे मोहब्बत का कारण,
कहती  है  आँखें  कजरारी  ये आँखें!

अच्छे- अच्छे  बिरले चाकर हो जाये,
कर  दे इक फ़तवा गर जारी ये आँखें!

ना   पाये  तुम्हें  तो  बेकल  है  रहता,
तेरी  ही   आँखों   की  मारी  ये आँखें! #nojoto#gazall
चंदा  सा  मुखड़े  पर प्यारी ये आँखें!
आफ़त  की  जड़ है तुम्हारी ये आँखें!

डूबा  जो भी उसने पाया ना साहिल,
ना  जाने  है  कितनी  गहरी ये आँखें!

पूछो जो मुझसे मोहब्बत का कारण,
कहती  है  आँखें  कजरारी  ये आँखें!

अच्छे- अच्छे  बिरले चाकर हो जाये,
कर  दे इक फ़तवा गर जारी ये आँखें!

ना   पाये  तुम्हें  तो  बेकल  है  रहता,
तेरी  ही   आँखों   की  मारी  ये आँखें! #nojoto#gazall
binaybabu9750

Binay Babu

New Creator

nojoto#gazall