Nojoto: Largest Storytelling Platform

जाओ... जी लो तुम इस फरेबी दुनियां की जिंदगी हमारा

जाओ... जी लो तुम इस फरेबी दुनियां की जिंदगी
हमारा इश्क़ आजमाइस की मोहताज नहीं

अगर तुम्हें मिले कोई जो प्यार करे मुझसे ज्यादा
फौरन हो जाना उसी के.. टुकड़ो में जीने की कोई दरकार नहीं

हां ठीक है मुझे है तुमसे बेपनाह मोहब्बत
पर गर तुम्हे ना हो मुझसे तो कह देना.. तुम्हे मुझसे प्यार नहीं

ना सोचना की फिर मेरा क्या होगा
मेरी मंजिल पता है मुझे.. तुम्हारे लिए बनु रुकावट ऐसा मेरा प्यार नहीं

©anju raj
  #जाओ_जी_लो