बचपन और पॉकेटमनी आपको लगता है कि आप बचपन की यादें दिला रहे हैं? हकीकत तो यह है आप हमें रुला रहे हैं वह दिन थे, पूरी की पूरी दुनिया हमारी थी, छोटी जरूर थी, लेकिन उसी की खुमारी थी, अब ना वह खुमार रहा ना दुनिया रही, कुछ यादें हैं जो आप कह रहे हो बाता रहे हैं #Pocketmoney #nojoto