Nojoto: Largest Storytelling Platform

औरत का दिन भी होता हैं या औरत से ही हर दिन होता है

औरत का दिन भी होता हैं
या
औरत से ही हर दिन होता हैं
उसकी छोटी होती दुनिया
लेकिन
दुनिया उससे ही खुशहाल हैं
हँसी की कीमत आँसू हैं 
जिंदगी बस त्याग की कहानी हैं
मर्यादा की मूरत बनकर
चुप्पी उसने साधी हैं
शरम का गहना उसने ओडा 
फिर भी हिम्मत बाँधे हैं
बिगड़े काम हो या रिश्ते बिगड़े
सबको जोड़े जाती है

©Nisha Bhargava
  #नारी एक पहेली

#नारी एक पहेली #कविता

211 Views