एकता हमारी शक्ति और पहचान है इसे बनाये रखे वही वीर जवान है । वीरो के लहू से सींचा ये हिंदुस्तान है। इनके लहू को जाया ना जाने देंगे , क्योंकि ये हमारे शहीद अमर जवान है । आजादी तो मिली हमे वीरो को खोने से अब नही डरते गीदरो के धमकियों से हमे पता है फिर न आएंगे गांधी नेहरू आजाद वो देकर गए हमे आजादी का नया सौग़ात । हमारे वीर जवान ।